वाराणसी :  दो दिन प्रभावित रहेगी पेयजल आपूर्ति, डब्ल्यूटीपी की होगी मरम्मत

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहरी इलाकों में 21 और 22 नवंबर को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इससे पांच लाख लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में जलकल विभाग ने पानी भंडारण की सलाह दी है। 

जलकल के अधिकारियों के अनुसार सिस वरुणा पेयजल योजना प्रायरिटी वन के तहत मरम्मत कार्य होना है। भेलूपुर स्थित डब्ल्यूटीपी के दो सीडब्ल्यूआर की मरम्मत कराई जाएगी। इसको लेकर 21 नवंबर की अपराह्न 4 बजे से 22 को चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके बाद पेयजलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस दौरान नलकूप चालू रहेंगे। इससे पेयजल का गंभीर संकट नहीं पैदा होगा। 

अधिकारियों ने कहा कि महमूरगंज, कोतवाली, भेलूपुर सहित शहर के अन्य इलाकों में सतर्कता बरतनी जरूरी है। लोगों से अपील किया कि अपने घरों में जरूरत के हिसाब से पानी का भंडारण जरूर कर लें। ताकि समस्या का सामना न करना पड़े।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story