वाराणसी : डा. नरेंद्र पटेल तीसरी बार बने अपना दल एस के जिलाध्यक्ष, विधायक ने दी बधाई
वाराणसी। डा. नरेंद्र पटेल को तीसरी बार अपना दल एस वाराणसी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इससे समर्थकों व कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर रोहनियां विधायक डा. सुनील पटेल, विधायक मड़ियाहूं डा. राजकुमार वर्मा ने उन्हें बधाई दी।
डा. नरेंद्र पटेल को तीसरी बार अपना दल एस वाराणसी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में खुशी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा.महेन्द्र सिंह पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन्स व प्रदेश सचिव अपना दल एस धीरेन्द्र सिंह सोनू, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच संजीव कुमार सिंह, अनवर प्रधान ने पुष्प गुच्छ देकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।