वाराणसी :  लाभार्थियों को नहीं किया गैस कनेक्शन का भुगतान, डीपीआरओ ने नौ सचिवों का रोका वेतन

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गैस कनेक्शन का भुगतान न करने पर डीपीआरओ ने चिरईगांव ब्लाक के नौ सचिवों का जुलाई का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। इसके बाबत पत्र जारी कर किया है। कार्रवाई से सचिवों में खलबली मची है। 

सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह ने 25 जून को ग्राम पंचायत सचिव अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार, आशुतोष, कमलेश बहादुर गौड़,रमाशंकर, राजेश यादव, शैलेन्द्र सोनकर, सुजीत यादव सहित नौ लोगों द्वारा गैस कनेक्शन का भुगतान नहीं करने की रिपोर्ट डीपीआरओ को भेजी गयी थी। इस पर डीपीआरओ ने समस्त नौ सचिवों के माह जुलाई का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया। 

सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने बताया कि इस सम्बंध में डीपीआरओ द्वारा जारी पत्र मिला है।  डीपीआरओ द्वारा पंचायत भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने पर 18 जून  को ग्राम पंचायत डूबकियां, नरायनपुर, बरियासनपुर, भैसौड़ी, कादीपुरखुर्द, गोबरहां, बराई, पचरांव के ग्रामपंचायत सचिवों का  कार्य पूर्ण कराये जाने तक वेतन अवरुद्ध किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story