वाराणसी : सिटी रेलवे स्टेशन के पास धू-धूकर जल गई डबल डेकर बस, मची अफरातफरी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिटी रेलवे स्टेशन के पास अलईपुरा मार्ग पर डबल डेकर बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जल गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस जल चुकी थी। संयोग था कि बस में कोई मौजूद नहीं था। 

दरअसल, नदेसर निवासी गोलू कुरैशी की बस डेंटिंग-पेंटिंग के लिए गैरेज पर आई थी। बस बनकर खड़ी थी। सोमवार देर रात ड्राइवर अलीम अंसारी टायलेट गया था। उसी दौरान बस में अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। बस में आग की सूचना के बाद गोलू भागकर मौके पर पहुंचा, तब तक बस जल चुकी थी। बस में आग की वजह से ऊपर से गुजर रहे बिजली तार में लगा एरियर बंच कंडक्टर भी जल गया। 

एरियर बंच कंडक्टर जलने से आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली निगम के जेई अमेरिका यादव की तहरीर पर जैतपुरा थाने में अज्ञात के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story