वाराणसी :  ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी में घुसकर हंगामा, डाक्टरों से बदसलूकी, मुकदमा दर्ज 

trama center
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी में घुसकर दो युवकों ने हंगामा किया। इस दौरान डाक्टरों से भी बदसलूकी की। खुद को बिहार के एक मंत्री का करीबी बताते हुए रौब झाड़ने की कोशिश की। ट्रामा सेंटर प्रशासन ने लंका थाने में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

आरोप है कि ट्रामा सेंटर में बुधवार को दो युवक गेट पर आए और दोनों हंगामा करते हुए अंदर घुसे। दोनों ने ड्यूटी पर तैनात डाक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ गालीगलौज की। वहीं महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। घटना से क्षुब्ध बीएचयू के रेजिडेंट ने स्वास्थ्य मंत्री, पीएमओ, मुख्यमंत्री कार्यालय, वाराणसी के पुलिस आयुक्त और डीजीपी उत्तर प्रदेश को एक्स पर पोस्ट किया। 

चीफ प्राक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर प्रभारी की तहरीर को लंका थाने फारवर्ड कर दिया गया। लंका एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर बिहार के कैमूर निवासी विवेक राय और आशीष कुमार पांडेय के खिलाफ मारपीट, धमकी, गाली-गलौज समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story