वाराणसी :  पानी का दुरूपयोग न करें, वरना झेलना पड़ेगा संकट, जल संरक्षण की दिलाई शपथ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंत स्वामी संत प्रेम स्वरूप दास की अपील पर भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं ने सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले शपथ दिलाई गई। इस दौरान जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। लोगों से पानी का सदुपयोग करने की अपील की। चेताया कि यदि पानी की बर्बादी इसी तरह जारी रही तो एक दिन संकट झेलना पड़ सकता है। पानी के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। 


लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश जायसवाल, कालेज की प्रधानाचार्य डा. मुक्ता पांडेय,  कोषाध्यक्ष नंद कुमार टोपी वाले के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। वक्ताओं ने कहा कि देश में लगातार गिर रहा भूजल स्तर चिंता की बात है। यदि समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया गया तो देश के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। बेंगलुरु जैसी झीलों की नगरी जल संकट से जूझ रही है, यही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी जल- संकट की विकराल स्थिति है। अभी भी हमारे देश के करोड़ों लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। इस समस्या के समाधान का एक तरीका जल संरक्षण है। ऐसे में आवश्यक है कि हम पानी के सदुपयोग और वर्षा जल को संग्रहित करने के महत्व को समझें। 


जल ही जीवन है यह तो सभी जानते हैं लेकिन इसके दुरुपयोग से बाज भी नहीं आते हैं, ऐसे लोगों को पानी के महत्ता के बारे में समझाते हुए जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में गणेश सिंह, श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती, बीडी टकसाली के साथ कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं शामिल रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story