वाराणसी : डीएम ने विकास कार्यों का जाना हाल, योजनाओं की खराब स्थिति पर एडीओ का वेतन रोका
वाराणसी। अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान योजनाओं की खराब स्थिति पर एडीओ का वेतन रोक दिया। वहीं लापरवाही बरतने वाले विभागाध्यक्षों को सख्त चेतावनी दी।
डीएम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट योजना के तहत लक्ष्य के अनुसार सोलर लाइटें लगवाने का निर्देश दिया। एनआरएलएम के तहत बैंक क्रेडिट लिंकेज कम मिला साथ ही बीसी सखियों के प्रशिक्षण की प्रगति भी अपेक्षित नहीं मिलने पर सुधार करने को कहा। बैठक में सक्षम अधिकारियों के हिस्सा न लेने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
डीएम ने डीपीआरओ को ग्राम पंचायतों में अवशेष कार्यों को तेज गति से पूरा कराने, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत माडल श्रेणी गांवों की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना तहत माध्यमिक विद्यालयों में कराए जाने वाले अपेक्षित कार्यों को अविलंब पूरा कराएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।