वाराणसी :  डीएम पहुंचे मतदाताओं के घर, पुनरीक्षण अभियान की जानी सच्चाई 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया है। खासतौर से कम वोटिंग वाले बूथों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम मतदाताओं के घर पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं से बातकर निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान की सच्चाई जानी। वहीं बूथों का भी भ्रमण किया। 

डीएम पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाईस्कूल न्यू लोको कालोनी छित्तूपुर पहुंचे। इस मतदान केंद्र पर पांच बूथ बनाए जाते हैं। जिलाधिकारी ने बीएलओ एवं एईआरओ/सीडीपीओ से पूछा कि कम वोटिंग का क्या कारण है। डोर टू डोर सर्वे किया कि नहीं। फार्म 7 की कार्रवाई में कितने नाम काटे गए। इसकी बूथवार जानकारी बीएलओ व एईआरओ ने दी। 

इस दौरान फार्म 6 भरवाने में कमी पायी गई। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया। वहीं स्वयं मतदाताओं के आवास पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं से बातकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रारूप 6 भरने और अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story