वाराणसी : देर रात रैन बसेरों में पहुंचे डीएम, नहीं था ब्लोअर, दिखी गंदगी, लगाई फटकार
वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बुधवार को देर रात कड़कड़ाती ठंड में अंधरापुल स्थित रैनबसेरे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां रहन-सहन व ठंड से बचाव के इंतजाम देखे। रैन बसेरे में ब्लोअर नहीं था। वहीं गंदगी दिखी। इस पर कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही तत्काल ब्लोअर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
रैनबसेरे में गेट नहीं लगा था। सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। ब्लोअर न होने से रैनबसेरे में रहने वाले यात्री ठिठुरते नजर आए। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। वहां मौजूद कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल ब्लोअर का इंतजाम करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों के लिए ठंड से बचाव के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।