वाराणसी : डीएम ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की फरियाद, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जनता दर्शन में सोमवार को लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुने और संबंधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण के निर्देश दिए।
शासन की मंशा के अनुरूप कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन हुआ। इस दौरान जनपदवासी अपनी समस्याएं लेकर गुहार लगाने पहुंचे थे। डीएम ने जन सामान्य की शिकायतों को सुना। उन्होंने फोन पर वार्ता कर संबंधित अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण और ससमय निस्तारण कराएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।