वाराणसी : जनता दर्शन में डीएम ने सुनी फरियाद, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनता दर्शन में जनपद से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पीड़ित की समस्या पर संवेदनशीलता के साथ ध्यान देते हुए, समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

nvs

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी मामले में गलत रिपोर्ट लगाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक दिव्यांग फरियादी की शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित अधिकारी को समाधान के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में मौजूद रहकर जनता की समस्याएं सुनें और गंभीर मामलों का मौके पर जाकर समाधान कराएं। साथ ही, उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की नियमित समीक्षा कर, लंबित मामलों का स्वयं संवाद कर त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।

Share this story