वाराणसी : डीएम ने चितरंजन पार्क और दशाश्वमेध घाट पर देखी तैयारी, झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश
वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम रविवार को गोदौलिया इलाके में पहुंचे। उन्होंने चितरंजन पार्क और दशाश्वमेध घाट का निरीक्षण कर मकर संक्रांति की तैयारी देखी। वहीं रैनबसेरों में भी सुविधाओं का जायजा लिया। डीएम ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए काशी में आस्थावानों का रेला उमड़ेगा। लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे। इसके लिए रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं के काशी पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा। लोग सोमवार की भोर में ही घाटों पर पहुंचकर गंगा स्नान करेंगे। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी की है।
जिलाधिकारी रविवार की सुबह दशाश्वमेध घाट पहुंचे। उन्होंने घाट व चितरंजन दास पार्क में रैनबसेरे का निरीक्षण किया। इस दौरान रैन बसेरे में सुविधाएं देखी। इसके बाद स्वच्छता अभियान में भागीदारी की। उन्होंने झाड़ू लगाकर सफाई की। इसके जरिये काशीवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी तक शहर में स्वच्छता अभियान चलता रहेगा। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला प्रशासन की ओर से मंदिरों में भी इंतजाम कराए जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिरों में हवन-पूजन व भजन का आयोजन होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।