वाराणसी :  डीएम ने परियोजना की जानी प्रगति, कज्जाकपुरा आरओबी की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, तेजी से काम करने के दिए निर्देश

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जनपद में गतिमान निर्माणधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। कज्जाकपुरा आरओबी की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि तेजी से काम पूरा कराएं। निर्माण के दौरान गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने चेताया कि किसी भी परियोजना में अब लेटलतीफी नहीं बर्दाश्त की जाएगी। 


वाराणसी रिंग रोड फेज 2 के अवशेष कार्यों तथा गंगा नदी पर निर्माणाधीन ब्रिज को तेजी से कार्य कराते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि जनसामान्य के आवागमन हेतु चालू किया जा सके। वाराणसी-भदोही एनएच की समीक्षा के दौरान कार्यदाई संस्था पीडब्लूडी द्वारा बताया गया कि अवशेष कार्यों को तेजी से कराते हुए माह जुलाई के अंत तक पूर्ण करा लिया जाएगा। लहरतारा बीएचयू, कचहरी से संदहा मार्ग, पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग, काली माता मंदिर से आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान अवशेष धर्मस्थलों को समुचित स्थलों पर शिफ्टिंग कराते हुए अविलंब कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़ सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृणीकरण के कार्य को जुलाई अंत प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्था के अभियंता को दिए। 


डीएम ने सभी ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं को समयांतर्गत पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान आईटीआई, मेडिकल कालेज, सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास, रोप वे, सारनाथ पर्यटन विकास, शहर में पार्कों के सुंदरीकरण आदि अन्य परियोजनाओं की समीक्षा हुई। मीटिंग में एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम प्रोटोकॉल, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, पीडब्लूडी, जल निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story