वाराणसी : दीपावली मिलन समारोह का आयोजन, लक्ष्मी-गणेश की हुई पूजा, त्योहार की बधाई दी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मारवाड़ी समाज और मारवाड़ी महिला संगठन की ओर से मारवाड़ी समाज भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने लक्ष्मी गणेश जी की पूजा-अर्चना की। वहीं एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी। वहीं नवीनीकृत भवन का उद्घाटन किया गया।  

vns

संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान ने काशी में आए शिव भक्त मारवाड़ी समाज के लोगों का स्वागत किया। मारवाड़ी समाज भवन में कार्यालय वी प्रथम तल के भवन का नवीनीकृत कराया गया। ताकि बाहर से आए समाज के लोगों को ठहरने की सुविधा प्रदान की जा सके। इसका शुभारंभ मारवाड़ी समाज के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज की एकता ही राष्ट्र हित में सहायक होगी। हम सभी लोग मिलकर समाज के हर समस्याओं का निदान करेंगे। संस्था में रहे पूर्व प्रधानमंत्री नारायण खेमका, पुरुषोत्तम जालान, पवन कुमार अग्रवाल, कैलाश तुलस्यान, विजय मोदी का सम्मान रमेश कुमार चौधरी, प्रदीप तुलस्यान, अनुज डीडवानिया ने अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिह्न देकर किया। 

vns

कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने मां काली का रौद्र तांडव नृत्य एवं राम लक्ष्मण सीता हनुमान की श्री राम राज्याभिषेक की जीवंत झांकी प्रस्तुत की। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। मारवाड़ी समाज कि स्मिता लोहिया, कृष्णा चौधरी, प्रीति बाजोरिया सहित अनेक महिलाओं ने माता लक्ष्मी की जीवंत झांकी की महाआरती उतारी। कार्यक्रम संयोजक विश्वनाथ पोद्दार, श्रवण पोद्दार, सुमित केडिया, सुरेश तुलस्यान, अशोक कानोडिया, मनमोहन लोहिया, श्याम लोहिया, राजीव अग्रवाल, अशोक खेमका, प्रवीण अग्रवाल, नरेश रूंगटा, आनंद तुलस्यान, लोकेश अग्रवाल, रघु देव अग्रवाल, आयुष मुरारका, अनिल सराफ आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधानमंत्री महेश चौधरी ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story