वाराणसी :  सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांगजन को दिया गोल्ड मेडल, सम्मेलन में हितों की चर्चा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में हुई। इसमें काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांगजन को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं दिव्यांगजन के हितों की बात की। 

मुख्य अतिथि दिव्यांग प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के संयोजक डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में दिव्यांगजनों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जितना कार्य किया है उतना कभी किसी सरकार ने नहीं किया। इसलिए दिव्यांगजनों का मान सम्मान और स्वाभिमान यदि कहीं सुरक्षित है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है। इसलिए देश का हर दिव्यांग आज भारतीय जनता पार्टी के साथ है। उन्होंने नारा दिया कि दिव्यांगजनों की है ललकार,अबकी बार 400 पार। कार्यक्रम में उपस्थित 11 दिव्यांग महिलाएं जिनके कार्य से सामाजिक परिवर्तन हुआ उन्हें भी सम्मानित किया गया। साथ ही सांसद खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए 100दिव्यांग खिलाडियों को गोल्ड मेडल दिया गया।

vns
  
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर संयोजक डॉक्टर संजय चौरसिया ने कहा कि दिव्यांगजनों को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने का कार्य मोदी योगी सरकार ने किया है। 2047 तक विकसित भारत बनाने की जो कल्पना है उसमें दिव्यांगजन निर्णायक भूमिका में होंगे। कार्यक्रम को प्रोफेसर सुनील मिश्रा, नशामुक्ति समिति के सुमीत सिंह, सविता सिंह, प्रदीप राजभर,  सुबोध राय, विजय पांडेय, विजय मिश्र, समराज, असलम, प्रदीप सोनी ने संबोधित किया। इस दौरान डॉक्टर सुनीता तिवारी, मुन्नी कसेरा, ऋतु पटेल, रिशा वर्मा, सावित्री पटेल, ममता गुप्ता, राधा गोस्वामी आदि मौजूद रहीं। स्वागत जिला संयोजक डॉक्टर संतोष पाण्डेय, संचालन क्षेत्रीय संयोजक मदन मोहन वर्मा और धन्यावाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक नमिता सिंह ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story