वाराणसी : दिव्यांगजन ने रैली निकालकर मतदान को किया प्रेरित, दिलाई शपथ

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां के खुशीपुर स्थित अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर के प्रांगण से सोमवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की से रैली निकाली गई। इसमें शामिल दिव्यांगजन ने मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। 

रैली को दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रामप्रकाश सिंह एवं संस्थान के प्रभारी रमेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिव्यांगजन ने मतदान जागरुकता संबंधी नारा लगाते हुए देल्हना, औढ़ें,भदवर, अष्टभुजा आदि गांवों का भ्रमण किया। रैली गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः संस्थान परिसर में आकर समाप्त हुई। 

नले

दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। रैली में मुख्य रूप से डॉ सौरभ सिंह, कमलेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह प्रबंध निदेशक चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय हरसोस, आलोक त्रिपाठी, विनोद कुमार मौर्य, सुनील कुशवाहा, सोनी झा, प्रदीप कुमार उपाध्याय, ओंकारनाथ राय, संजय यादव माधुरी सिंह, रंजना सिंह, अनीता यादव, बिंदु यादव प्रेमचंद मौर्या आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story