वाराणसी :  मंडलायुक्त ने देखी रोपवे कार्य की प्रगति, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को रोपवे निर्माण कार्य की प्रगति देखी। इस दौरान एलएचएमएल प्रोजेक्ट डायरेक्टर से कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। वहीं मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। 

मंडलायुक्त ने सीडब्लूआर का कार्य पूर्ण किए जाने के फलस्वरूप ओवरहेड टेंक को सुरक्षा को मद्देनजर ध्वस्त कराने का निर्देश दिया। कहा कि यातायात परिवर्तन के उपरान्त स्टेशन एरिया में बेरिकेटिंग का कार्य तत्काल करवाएं, ताकि रोपवे का कार्य सुचारू रूप से करवाया जा सके।

यातायात परिवर्तन के सम्बन्ध में एसएचओ, सिगरा एवं रेलवे तथा ट्राफिक के अधिकारियों को दूसरा रूट खुलवाए जाने हेतु अवगत कराया गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों संग मीटिंग की। इसमें फेज-2 के लोकेशन एवं एलाइनमेन्ट के बारे में विचार-विमर्श किया। निरीक्षण के दौरान वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, एलएचएमएल की प्रोजेक्ट डारेक्टर  पूजा मिश्रा, नगर नियोजक मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता आनन्द कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story