वाराणसी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने मांगी महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महिला चेतना समिति व लोक चेतना समिति के सहयोग से मंगलवार को चिरईगांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं की भागीदारी व उनकी भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने देश की सभी सरकारी संस्थाओं में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी की मांग की।

vns

उन्होंने कहा कि देश के सभी सरकारी संस्थाओं में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी की मांग की। महिलाओं की इस मांग का हम समर्थन भी करते हैं। लोकचेतना समिति की निदेशिका रंजू सिंह ने कहा कि महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, राजनीति में बराबरी का दर्जा मिले। एक तरफ सरकार लखपति बनाना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ रोजगार भी छीन रही है। मनीष शर्मा ने कहा कि महिलाओं को हर स्तर पर बराबरी का दर्जा देने के लिए शुरूआत अपने घर से करनी होगी। 

लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि पंचायत में मनरेगा मजदूरों की स्थिति को लेकर देश में चिंता का विषय बना है। जब धीरे-धीरे महंगाई बढ़ रही है। सरकार की ओर से मनरेगा बजट में कटौती हो रही है। सरोज, वंदना, जयंत ने भी गोष्ठी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उमरहां, बरियासनपुर, बराई, बर्थराकला, तोफापुर, बनकट,गौरडीह, कमौली, शंकरपुर, सीवों सहित दर्जनों गांवों की महिला पुरुष शामिल थे। संचालन रिमझिम व धन्यवाद ज्ञापित सुरेन्द्र भाई ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story