वाराणसी :  जिला पंचायत सदस्य का निधन, क्षेत्र में शोक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक से जिला पंचायत सदस्य वंदना देवी (32 वर्ष) का मंगलवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। वंदना सेक्टर नंबर दो से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती थीं। उनके असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 

ब्लाक के ग्राम पंचायत छाही निवासी वन्दना देवी वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में चिरईगांव ब्लाक के सेक्टर नम्बर दो से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई थी। गांव में गठित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की सखी भी थीं। उनके पति सुनील कुमार भारती खेती किसानी करते हैं। 

ग्रामीणों के अनुसार उनकी तबियत दो तीन दिनों से खराब चल रही थी। मंगलवार को अचानक सीने व पेट में दर्द होने पर परिजन बीएचयू हास्पिटल ले गये थे जहां दोपहर में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व गणमान्य लोग उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story