वाराणसी : जिलाधिकारी ने जन चौपाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का किया सत्यापन
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शुक्रवार को विकास खंड काशी विद्यापीठ अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में जन चौपाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और स्थानीय स्तर पर हुए विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
“गांव की समस्या, गांव में समाधान” के तहत अधिकारियों को निर्देश
जन चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने “गांव की समस्या, गांव में समाधान” के सिद्धांत पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी-अपनी योजनाओं को गांव स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करे, ताकि ग्रामीणों को लाभ पाने के लिए भटकना न पड़े।

पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा
चौपाल में जिलाधिकारी ने राशन, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से ली। उन्होंने विशेष रूप से पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह जाना कि सभी पात्र लाभार्थियों को पेंशन मिल रही है या नहीं। जिन पात्र व्यक्तियों को पेंशन नहीं मिल रही थी, उन्हें ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश दिए गए।
कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों की औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए चौपाल में उपस्थित लोगों से हाथ उठवाकर सत्यापन कराया, जिसमें अधिकांश ग्रामीण योजनाओं से संतुष्ट नजर आए।

विकास कार्यों और सुविधाओं का हुआ सत्यापन
विद्युत आपूर्ति, हैंडपंप रिबोर, मनरेगा के तहत तालाब निर्माण, गली-नाली निर्माण, राशन वितरण, विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं को लेकर लाभार्थियों से सीधे पुष्टि की गई। अधिकतर लोगों ने हाथ उठाकर बताया कि उन्हें योजनाओं का संतोषजनक लाभ मिल रहा है। जिलाधिकारी ने गांव में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए तथा ग्रामीणों से भी सक्रिय सहयोग की अपील की।

पंचायत सचिवालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण
जन चौपाल के उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय रामपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय जन सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया जाए, ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने दी योजनाओं की जानकारी
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने आवास, शौचालय और पेंशन योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और ग्रामीणों से उनका फीडबैक लिया। जन चौपाल में जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

