वाराणसी : चौपाल में उद्मिता विकास में केविके की भूमिका पर मंथन 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के एकीकृत ग्रामीण विकास केंद्र में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र और किसान उत्पादक संगठन विषय पर ग्राम चौपाल सत्र आयोजित किया गया। इसमें उदयमिता विकास में केविके की भूमिका पर चर्चा की गई। 

नले

इस दौरान श्याममोहन सिंह और चंदनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. सिंह ने कृषि में प्रौद्योगिकी प्रसार, क्षमता निर्माण और उद्यमिता विकास में केविके की भूमिका पर अपनी विशेषज्ञता साझा की। डॉ. आलोक कुमार पाण्डेय और डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह सिंह ने किसानों को सशक्त बनाने, बाजार तक पहुंच में सुधार करने और उनकी आय में वृद्धि करने में एफपीओ के महत्व के बारे में बताया। 

सत्र में किसानों, ग्रामीण युवाओं और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का समन्वय चांदनी  कुमारी एवं श्याम मोहन सिंह ने किया। सत्र के अंत में वेंकट ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान केविके कल्लीपुर के वैज्ञानिक डॉ. राहुल कुमार सिंह समेत अन्य रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story