वाराणसी : संकटमोचन मंदिर के पास सड़क पर बह रहा गंदा पानी, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
वाराणसी। भेलूपुर थाना के संकटमोचन मंदिर के पास सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। स्थानीय निवासी इसको लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय नागरिक मोहित जायसवाल ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। इससे परेशानी बरकरार है। कहा कि फ्रूट प्लाजा का प्राइवेट चैंबर है जिसमें से आए दिन सीवर का गंदा पानी सड़क मार्ग पर बहता है। लोग घरों से नहा धोकर स्वच्छ साफ कपड़ा पहनकर दर्शन पूजन को आते हैं परंतु इस गंदे पानी से लोगों को होकर गुजरना पड़ता है।
वहीं दुर्गाकुंड क्षेत्र के पार्षद अक्षयबर सिंह ने कहा कि इस समस्या का शिकायत हमने तीन दिन पूर्व ही जल कल से कर दिया था, परंतु अभी तक जलकल ने किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया और न ही इसको साफ कराया। इसके चलते सीवर का गंदा पानी सड़क मार्ग पर बह रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।