वाराणसी : डीआईओएस ने कालेज का किया निरीक्षण, पठन-पाठन की गुणवत्ता परखी
वाराणसी। जिला विद्यालय निरीक्षण अवध किशोर सिंह ने शनिवार को मिर्जामुराद क्षेत्र के किसान इंटर कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में व्यवस्थाएं देखी। वहीं पठन-पाठन की गुणवत्ता परखी। उन्होंने प्रधानाचार्य को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डीआईओएस ने कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन व शैक्षणिक माहौल का अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि पढ़ाई-लिखाई में समयबद्धता और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक सहित पूरे टीम का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक विमल सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, मतलूब खान व अखिलेश सिंह गौतम व अधीर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।