वाराणसी : पिंडरा के गावों में लगे जर्जर तार व ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे, बिजली कटौती से मिलेगी निजात
वाराणसी। पिंडरा तहसील के छह गांवों के लोगों के लिए अच्छी खबर है। गांव में लगे जर्जर तार व ट्रांसफार्मर जल्द बदले जाएंगे। इससे बिजली कटौती से निजात मिलेगी। वहीं निर्वाध रूप से आपूर्ति संभव हो सकेगी।
मानी व बसनी फीडर से चार किलोमीटर के दायरे में तारों को बदला जाएगा। इसी सप्ताह से काम शुरू होगा। पिंडरा के बचौरा, घमहापुर, नयेपुर, बसनी, रमईपुर व कायेस्थान गांव में करीब 12 हजार की आबादी को फायदा होगा। इन गांवों में छह माह से लो-वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं।
जिस गांव में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर हैं, उन्हें बदलकर 250 केवीए किया जाएगा। वहीं 250 केवीए वाले स्थानों पर 400 केवीए किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विजयराज सिंह के अनुसार लो-वोल्टेज की शिकायत मिल रही थी। तार व ट्रांसफार्मरों को बदला जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।