वाराणसी :  दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदान को किया जागरूक 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ग्राम पंचायत चिरईगांव स्थित प्रेमज्योति समेकित विद्यालय के दिव्यांग छात्र- छात्राओं और अध्यापकों ने शुक्रवार को रैली निकाली। बीईओ प्रीति सिंह और ग्राम प्रधान रमेश सोनकर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। 

रैली में बच्चों ने नर हो या नारी सबको वोट देना है जरुरी। सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो। जन जन की यहीं पुकार है वोट देना हमारा अधिकार है। वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है आदि नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोकतंत्र का महत्व बताया। 

रैली गांव का भ्रमण करते हुए रूस्तमपुर चौराहा पहुंचकर समाप्त हुई। वहां इन्द्र कुमार सोनकर ने शर्बत और सुरेन्द्र यादव ने मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story