वाराणसी : दुर्गाकुंड और चौकाघाट सीएचसी पर होगी डायलिसिस, 6-6 बेड का वार्ड बनकर तैयार
वाराणसी। दुर्गाकुंड और चौकाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में 6-6 बेड का वार्ड बनकर तैयार हो गया है। दोनों जगहों पर जरूरी मशीन सहित अन्य उपकरण लगवा दिए गए हैं। अगले सप्ताह से इन मशनों का ट्रायल भी शुरू हो गया है।
जिले में अब तक केवल दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल और मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में ही डायलिसिस की सुविधा मिल पाती थी। सीएमओ डा. संदीप चौधरी के अनुसार दोनों सीएचसी पर अगले सप्ताह से डायलिसिस का ट्रायल भी शुरू करवा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रायल में जो कमियां सामने आएंगी, उन्हें समय रहते पूरा करवा दिया जाएगा। आने वाले दिनों में शहरी, ग्रामीण क्षेत्र की अन्य सीएचसी पर भी इसी तरह की सुविधा शुरू होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।