वाराणसी : रामनगर में बन रहा धोबी घाट, एक्सईएन ने किया निरीक्षण
वाराणसी। वीडीए की ओर से रामनगर में धोबी घाट का निर्माण कराया जा रहा है। यहां धोबी समाज के 2000 परिवारों को कपड़ा धोने के लिए उचित स्थान मिलेगा। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर एक्सईएन ने निर्माण कार्य देखा।
धोबी घाट पर ग्राउण्ड फ्लोर पर धोबियों के कपड़े धुलने हेतु वाशिंग कोविकल्स, फर्स्ट फ्लोर पर भट्टी रूम, आयरन, रूम, स्टोर रूम, वायलेट रूम व कपड़े सुखाने हेतु ड्राईंग रूम का काम चल रहा है। धोबी घाट पर पानी की सप्लाई हेतु बोरिंग, जल निकासी हेतु ड्रेनेज तथा स्टोन फ्लोरिंग, ग्रिल, टाइल्स व फसाड पेन्टिंग से सम्बन्धित चित्रकारी का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
धोबी घाट से धोबी समाज के लगभग 200 परिवारों तथा आस-पास के लगभग 150 अन्य लोगों के लिए कपड़ा धोने का सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध होगा। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता, सौरभ प्रजापति, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।