वाराणसी : सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं को पिलाया शीतल जल और शरबत, लोगों ने पहल को सराहा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन मास के तीसरे सोमवार को विगत वर्ष की भांति ब्रह्मभट्ट संसार की ओर से गौरी केदारेश्वर मंदिर के विद्या मठ के पास श्रद्धालुओं को शीतल जल और शरबत पिलाया गया। लोगों ने इस पहल को सराहा। इस दौरान श्रद्धालु हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। इससे माहौल भक्तिमय बना रहा। 

ब्रह्मभट्ट संसार के संस्थापक अनिल तिवारी ने बताया कि भट्ट विप्र सेवक काशी ने आम सहमति से निर्णय लिया है कि स्वेक्षा से सेवा कार्य में सामग्री सहयोग कर सकते हैं। लेकिन समय और श्रम दान को विशेष महत्व दिया गया है। काशी भट्ट सेवकों की कार्यशैली और उत्साह देखकर पूरे देश से भट्ट कुलवंश सहित अन्य समाज से सराहना संदेश प्राप्त हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि इस वर्ष सेवा कार्य मुख्य संयोजक महेंद्र भूषण शर्मा, सहसंयोजक अवधेश शर्मा और व्यवस्थापक अशोक शर्मा के उत्तम मार्गदर्शन और व्यवस्था अति सराहनीय और प्रशंसनीय रही है। भट्ट सेवक में स्वयं अनिल तिवारी, हरिकांत त्रिपाठी, स्वरूप भट्ट, शिव मूर्ति शर्मा, वतन सिंह भट्ट, रितेश भूषण शर्मा, गोपाल, उमेश,  गणेश, रमेश शर्मा सहित मंदिर समिति का उत्तम और सराहनीय योगदान प्राप्त हुआ। भट्ट विप्र सेवक काशी के सदस्य महेंद्र भूषण शर्मा, अमर नाथ शर्मा, राकेश मिश्रा भट्ट, अंजनी शर्मा, शांतनु, विनोद शर्मा (वकील),प्रिय वतन सिंह, राजेश शर्मा आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story