वाराणसी : नवरात्र में माता शीतला का भव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त
वाराणसी। नवरात्र अष्टमी अवसर पर मणिकर्णिका द्वार स्थित मां शीतला का भव्य श्रृंगार किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता का वार्षिक श्रृंगार हुआ, जिसमें माता का दिव्य रूप दर्शन कर भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए।
माता को सोलह श्रृंगार अर्पित किया गया। उन्हें सुंदर आभूषणों व वस्त्रों से सजाया गया। श्रद्धालु माता के इस अद्भुत रूप को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे, जिनमें कई राहगीर भी माता का दर्शन करते हुए अपनी आस्था प्रकट करते नजर आए।
रात्रि में माता की विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। डमरूवादन के साथ मां की विशेष आऱती की गई। इस दौरान प्रकाश राय, मामू यादव, अखिलेश कुमार, दिवाकर गुप्ता और प्रणव शाह उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।