वाराणसी :  सावन प्रदोष को माता सिद्धिदात्री का भव्य हरियाली श्रृंगार, दर्शन-पूजन को उमड़े भक्त 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मैदागिन गोलघर के सिद्धमाता गली स्थित माता सिद्धिदात्री के प्राचीन मंदिर का भव्य हरियाली श्रृंगार किया गया। भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। इस दौरान माता के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ी। माता भक्तों की सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण करती हैं। 

vns

मंदिर के सेवइत और पुजारी बच्चालाल मिश्र ने बताया कि श्रावण प्रदोष के दिन माता जगदंबा का हरियाली श्रृंगार किया गया। माता का गुलाब, अढ़उल, बेला और दौना की माला मां को पहनाया गया है। कामिनी और अशोक की पत्तियों व फूल से मंदिर परिसर में श्रृंगार किया गया। 

vns

मंदिर में भजन-कीर्तन का दौर भी जारी रहा। पुजारी ने बताया कि मां की महिमा अपार है। सच्चे मन से दर्शन-पूजन और भक्ति करने वाले भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं। माता के दर्शन को भक्तों की भीड़ लगी रही।

vns

देखें वीडियो -

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story