वाराणसी :  महंत सियाराम महाराज की छठवीं पुण्यतिथि पर भंडारा, भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाना के मोहन सराय नेशनल हाईवे के किनारे धांगढ़ वीर हनुमान मंदिर प्रयागराज वाराणसी के मार्ग पर स्थित मंदिर के महंत श्री सियाराम महाराज की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रामचरितमानस का पाठ का आयोजन किया गया। इसके समापन के अवसर पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के मंदिरों के महंत साधु संत ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। 

सुंदर कांड का गायन पाठ आरा जिला के चेस्ट प्रमुख प्रगति नारायण सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर व्यवस्थापक पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल के देखरेख में भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने संतो को अंगवस्त्रम भेंट कर क्षेत्र व समाज के कल्याण के लिए संतों से आशीर्वाद लिया। 

इस अवसर पर रोहनिया के पूर्व विधायक महेंद्र पटेल के देखरेख में मंदिर परिसर में मारवाड़ी हिंदू अस्पताल की ओर से लगाए गए कैंप में सैकड़ो की संख्या में साधु-संतों एवं भंडारे में भाग लेने आए श्रद्धालुओं का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story