वाराणसी : शरद पूर्णिमा पर अखंड रामायण पाठ व भंडारा, उमड़े भक्त
वाराणसी। शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर पंचायत गंगापुर में सेठ राजेश जैन की ओर से अखंड रामायण पाठ तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। अखंड रामायण के बाद शनिवार को आयोजित विशाल भंडारा में एमएलसी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,रोहनिया विधायक सुनील पटेल सहित क्षेत्र के सभ्रांत लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजक ने भंडारे में आए हुए क्षेत्र के सभी साधु संतों को कंबल तथा दीवाल घड़ी के साथ दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों की काफी भीड़ रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष चांदपुर घनश्याम जैन, व्यापार मंडल व दुर्गा पूजा समिति गंगापुर के संरक्षक राजेश जैन,अवधेश जैन का विशेष सहयोग रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।