वाराणसी : बाबा कालभैरव का हुआ हरियाली श्रृंगार, दर्शन-पूजन को भक्तों की लगी रही कतार
वाराणसी। श्री श्री 108 बाबा काल भैरव का 110 वां वार्षिक हरियाली महोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। बाबा के विधिविधान से हवन-पूजन के बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। इस दौरान बाबा के दर्शन-पूजन को भक्तों की भीड़ उमड़ी।
भक्तों बाबा की झांकी का अलौकिक दर्शन किया। मंदिर के महंत आचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि बाबा का हरियाली महोत्सव हर वर्ष मनाया जाता है। पूर्व विश्व के कल्याण, बारिश व धन धान्य के लिए बाबा का हरियाली श्रृंगार किया जाता है। सायंकाल भजन-कीर्तन और जप हुआ।
अरविंद उपाध्याय ने बताया कि पिछले 109 साल से बाबा का हरियाली श्रृंगार किया जाता है। इससे सभी तरह से पाप कट जाते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।