वाराणसी : मौनी अमावस्या स्नान को उमड़ेंगे श्रद्धालु, नमामि गंगे व गंगा टास्क फोर्स ने जगाई स्वच्छता की अलख  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान के लिए घाटों पर श्रद्धालु जुटेंगे। लोग मौन रहकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। वहीं दान देकर पुण्य के भागी बनेंगे। इसके पूर्व नमामि गंगे व गंगा टास्क फोर्स की ओर से राजघाट पर अभियान चलाकर सफाई की गई। इसके जरिये लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही गंगा निर्मलीकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। 

vns

नमामि गंगे व 137 सीईटीएफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर घाटों की सफाई के साथ जागरूक किया। अभियान के तहत घाटों एवं गंगा की तलहटी में जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी नमामि गंगे के सदस्यों व जवानों ने उनके सही स्थान कूड़ेदान तक पहुंचाया। घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आमलोगों को गंगा और घाटों स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी संकल्पबद्ध हुए। 

vns

गंगा मैया की जय के बीच नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की। कहा कि आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा संरक्षण से सबको जोड़ना है। स्वच्छता को हम अपने संस्कारों में शामिल करें। गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है। इस दौरान गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार शिवेंद सिंह, सुबेदार धर्मपाल सिंह व जवान, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story