वाराणसी : श्रद्धालु का पर्स लेकर फरार हो गया उचक्का, सीसीटीवी फुटेज देख लौट गई पुलिस
वाराणसी। केदार घाट की गली में शनिवार को श्रद्धालु के साथ उचक्कागिरी का मामला सामने आया है। उचक्का श्रद्धालु का पर्स लेकर फरार हो गया। पर्स में 16 हजार रुपये, डाक्यूमेंट व सोने का हाथ में पहनने वाला पत्ता था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर लौट गई।
आंध्र प्रदेश के रहने वाले आर मूर्ति अपने परिवार के साथ काशी भ्रमण करने के लिए आए हैं। इनदिनों सोनारपुर इलाके में स्थित एक होटल में रुके हैं। दर्शन पूजन के क्रम में शनिवार दोपहर गौरी केदारेश्वर मंदिर पहुंचे। मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद घाट भ्रमण करने के लिए नीचे केदार घाट पर चले गए। घाट भ्रमण करके ऊपर वापस लौटते समय करपात्री द्वार में प्रवेश करते समय एक युवक पीछे से दौड़ते हुए आया और आर मूर्ति को धक्का देखकर जमीन पर गिरा दिया।
आर मूर्ति के जमीन पर गिरते ही उचक्का उनके हाथ से पर्स छीनकर चौकिया घाट की तरफ भाग गया। घटना के दौरान गली में सन्नाटा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन करने के नाम पर सीसीटीवी फुटेज चेक कर वापस लौट गए। केदार घाट की गली के दुकानदारों की मानें तो बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के साथ प्राय ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस सिर्फ छानबीन तक सीमित रहती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।