वाराणसी : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में घर-घर जलाएं दीपक, मनाएं उत्सव, एबीवीपी ने बनवासी बस्ती में बांटे दीये
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव स्थित बनवासी बस्ती में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से मिट्टी के दीये बांटे गए। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर दीये जलाएं और उत्सव मनाएं।
एबीवीपी के प्रांत प्रमुख विनय पांडेय ने लोगों से अपील किया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी घरों में दीपक जला के दिवाली मनाएं। इसके लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा बनवासी लोगों को मिट्टी के दिए बांटे गए। उनसे कहा गया कि यह दीपक 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन सायं अपने घरों में जलाएं और प्रभु श्रीराम की आराधना करें।
कहा कि बड़े सौभाग्य से यह पुनीत अवसर 500 वर्षों बाद आया है। इसे दिवाली के रूप में मनाएं। बताया कि संगठन की ओर से इसी तरह दीये बांटने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजमंगल सिंह, पूर्व जिला सहसंयोजक शुभम उपाध्याय, नमन कुमार, विजय पांडेय, शकुंतला देवी, ज्ञानी देवी, शीला, रन्नो देवी, चंदा देवी आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।