वाराणसी : ढोल-नगाड़े पर झूमते-गाते भक्तों ने मां को दी विदाई, दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
वाराणसी। दुर्गा पूजा के समापन के बाद दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम शुरू हो गया है। श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन रविवार की शाम लक्ष्मी कुंड में किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तों के उत्साह ने माहौल को जीवंत कर दिया। विशाल शोभायात्रा निकालकर भक्त कुंड पर पहुंचे और प्रतिमा का विसर्जन कर मां से देश में शांति, प्रेम और भाईचारे के लिए प्रार्थना की।
श्री दुर्गा पूजा समिति के महासचिव मुकेश जायसवाल ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन परंपरा और रीतिरिवाज के साथ किया जा रहा है। मां के चरणों में शीश नवाकर माता रानी से देश में शांति, प्रेम और भाईचारा बना रहे, इसका संदेश दे रहे हैं। जनता माता रानी की भक्ति में लीन है।
पार्षद आनंद राज गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति सनातन धर्म इंटर कालेज नईसड़क वाराणसी हर बार कुछ न कुछ नया कर प्रदेश में एक अलग पहचान बनाती है। सारे भक्तजन माता का विसर्जन करने निकले हैं। हम यही संदेश देना चाहते हैं कि देश में शांति, अमन-चैन कायम रहे और हर साल हम लोग इस परंपरा को आगे बढ़ाते रहें। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा। तालाबों, कुंडों के आसपास पुलिस मौजूद रही। वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी प्रशासन जुटा रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।