वाराणसी : विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने ड्रेन निर्माण देखा, एक माह में काम पूरा कराने का दिया निर्देश 

VNS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शनिवार को ऐढ़े में गतिमान केसी ड्रेन/आरसीसी ड्रेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य का अवलोकन किया। वहीं अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने एक माह के अंदर शेष काम को पूरा कराने और निर्मित नालियों की सफाई कराने का निर्देश दिया। ताकि बारिश के दौरान जलनिकासी में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। 

योजना के तहत विभिन्न सड़कों के किनारे 3 करोड़ 49 लाख 84 हजार रुपये की लागत से 12500 मीटर लंबी केसी ड्रेन और लगभग 2550 मीटर लंबी आरसीसी ड्रेन का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था सहस्त्राब्दी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है। नालियों के निर्माण से वर्षा ऋतु में जल निकासी सुचारू हो जाएगी, जिससे योजना के आवंटियों को वर्षा ऋतु में जलजमाव जैसी समस्या से रहत मिलेगी। 

उपाध्यक्ष ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। कहा कि अवशेष कार्यों को एक माह के अंदर हर हाल में पूरा करा लें। वहीं जो नालियां बन गई हैं, उनकी सफाई कराएं ताकि बारिश के दौरान जलनिकासी हो सके। वीडीए उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सिंधोरा रोड में जलभराव से आ रही समस्या को दूर करने के लिए जल निगम प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान अभियंताओं से जानकारी ली। साथ ही जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता आनंद मिश्रा सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता विजय सिंह, महाप्रबंधक जलकल के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story