विकास कार्यों के लिए व्यय में वाराणसी विकास प्राधिकरण अव्वल, उपाध्यक्ष को मिला प्रशस्ति पत्र 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश भर के प्राधिकरणों में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आय एवं निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए व्यय के मामले प्रथम स्थान हासिल किया है। एसीएस आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की ओर से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्जित आय हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष तथा निर्माण विकास कार्य हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। 

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्जित आय हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आय तथा निर्माण विकास कार्य हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने में प्रदेश भर के प्राधिकरणों, विशेष क्षेत्र प्राधिकरणों में प्रथम स्थान अर्जित किया है। 

प्राधिकरण के कुल प्राप्ति के प्रमुख स्त्रोत :- (वित्तीय वर्ष 2023-24)

बीते वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक वीडीए को 266 करोड रुपए का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को पार करते हुए वीडीए ने 272 करोड रुपए का वसूली की जो 103 प्रतिशत की रिकार्ड वसूली की गई है।

सम्पत्ति - सम्पत्ति अनुभाग से बजट प्रावधान रू0 13230.00 लाख के सापेक्ष कुल प्राप्ति रू0 13604 लाख रही जो 102 प्रतिशत है।

भवन - भवन अनुभाग से बजट प्रावधान रू0 6400.00 लाख के सापेक्ष रू0 7590.16 लाख की प्राप्ति हुई जो 118.60 प्रतिशत की उपलब्धि रही। 

विविध/अन्य - इसके अन्तर्गत बजट प्रावधान रू0 413775 लाख के सापेक्ष उपलब्धि रू0 3409.64 लाख रही है जो 82.40 प्रतिशत है।

निर्माण एवं विकास कार्य व्यय वित्तीय वर्ष 2023-24 में बजट प्रावधान 8301.05 लाख रुपये के सापेक्ष प्राधिकरण द्वारा 10132.99 लाख रुपये व्यय किये गए हैं, जो बजट प्रावधान का 122.07 प्रतिशत है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story