वाराणसी : विकास प्राधिकरण पेट्रोल पंपों को जारी करेगा वैधता की नोटिस, सचिव ने मीटिंग में दिए निर्देश
वाराणसी। विकास प्राधिकरण सभागार में सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-3, जोन-4, जोन-5 से सम्बंधित 'शमन मानचित्र निस्तारण, बकाया जमा, शिकायत निस्तारण, प्रवर्तन कार्रवाई की समीक्षा बैठक की गई। इसमें सचिव ने पेट्रोल पंपों की जांच करने और उन्हें वैधता की नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सील भवनों में हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराने, बेसमेंट को खाली कराने, अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण कराने सहित मुकदमा दर्ज कराने, अवैध पेट्रोल पम्प की जाँच करने एवं उनका मानचित्र स्वीकृति हेतु अभियान चलाने व क्षेत्रान्तार्गत हो रहे अवैध निर्माणों के सापेक्ष अधिक संख्या में शमन मानचित्र दाखिल कराने का निर्देश दिया। शमन मानचित्र के सापेक्ष क्रमशः जोन-3 में 1 , जोन-4 में 6, जोन-5 में 2 मानचित्र स्वीकृत किए गए।
जमा शमन शुल्क के मद में क्रमशः जोन-3 में 25 लाख 50 हजार रुपये जमा कराया गया। जोन-4 में 7 लाख 52 हजार 367 रुपये, जोन-5 में 21 लाख 53 हजार 147 रुपये प्राधिकरण कोष में जमा कराया गया। मीटिंग में संयुक्त सचिव परमानंद यादव, जोनल अधिकारी (जोन-3) सौरभ देव प्रजापति, जोनल अधिकारी (जोन-4) प्रमोद कुमार तिवारी, जोनल अधिकारी (जोन-5) श्रीप्रकाश कुमार, अवर अभियंता (जोन-3) रविन्द्र प्रकाश, (जोन-4) आरके सिंह, (जोन-5) पीएन दुबे उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।