वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण का एक्शन, भवनों को किया सील, पुलिस करेगी निगरानी
वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की ओर से प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। नगवां और भेलूपुर वार्ड में निर्माण सील कर दिए गए। बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए निर्माण कराया जा रहा था। वीडीए की कार्रवाई से खलबली मची रही।
विकास प्राधिकरण के सचिव डा. वेदप्रकाश मिश्रा ने नगवां व भेलूपुर वार्ड में निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। सचिव की उपस्थिति में अवैध निर्माण को सील कर स्थानीय थाना की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया। पहली सिलिंग की कार्रवाई चितईपुर क्षेत्र के विवेकानंदपुरी में की गई। गोपाल शंकर सिंह पुत्र राम सूरत सिंह के निर्माण पर हुई। 200 वर्ग मीटर के प्लाट एरिया में जी+3 का निर्माण हो रहा था। भवन को सील किया गया। ऐसे ही भेलूपुर थाना क्षेत्र के लखरांव में कार्रवाई की गई। अवधेश कुमार कौशिक व किरन कौशिक के निर्माणाधीन भवन को सील किया गया।
वहीं मैजा ककरमत्ता के आराजी नंबर 443 के भवन संख्या 10/12 के बगल में 750 वर्ग मीटर में निर्माण चल रहा था। लंका के साकेत नगर में राम जायसवाल व अन्य द्वारा भवन संख्या बी-32/32-एस-53 का बी+जी+3 का निर्माण हो रहा था। ऐसे ही भेलूपुर वार्ड अंतर्गत गुरुधाम कालोनी के प्लाट नंबर 25 में निर्माण को भी सील किया गया। उक्त अनिधिकृत निर्माण को सील कर पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।