रामनगर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सील की संपत्ति, मची खलबली
वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) ने जोन-5, वार्ड-रामनगर के अंतर्गत अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए निर्माण को सील कर दिया। रामनगर के मौजा भीटी शंकर नगर कॉलोनी में बिना स्वीकृत मानचित्र के किए जा रहे निर्माण कार्य को सील कर, उसे थाना रामनगर की पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया।
इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियंता पीएन दुबे, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वे वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें। बिना स्वीकृत मानचित्र के कोई भी निर्माण कार्य न करें। अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकार की कार्रवाई का उद्देश्य अवैध निर्माण को रोकना और शहर में नियमानुसार विकास को प्रोत्साहित करना है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से समय-समय पर इस प्रकार की निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।