अवैध निर्माण पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की सख्ती, मकबूल आलम रोड पर अवैध निर्माण को किया सील

VDA
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) ने मंगलवार को मकबूल आलम रोड पर अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस निरीक्षण का नेतृत्व VDA के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने किया, जिसमें प्रभारी भवन परमानंद यादव, जोन-1 के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश, अवर अभियंता अतुल मिश्रा और प्रवर्तन दल शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मकान संख्या S-10/50, आराजी नंबर 22 के स्वामी शंभूनाथ तिवारी और दिनेश तिवारी ने 1167.11 वर्ग मीटर भूमि पर स्वीकृत नक्शों के विपरीत निर्माण किया था। उन्हें 5 नवंबर 2016 को बेसमेंट भूतल +3 मंजिल के नक्शे के तहत व्यावसायिक और आवासीय निर्माण की अनुमति मिली थी, जिसकी वैधता 5 नवंबर 2021 को समाप्त हो चुकी थी। वैधता समाप्त होने के बावजूद, भवन स्वामी ने सभी सेटबैक को कवर करके स्वीकृति के विपरीत निर्माण कार्य जारी रखा। इसके अतिरिक्त, स्वीकृत आवासीय उपयोग के विपरीत, द्वितीय और तृतीय मंजिल पर व्यावसायिक हॉल बनाए गए थे।

VDA

निरीक्षण के दौरान, जोनल अधिकारी को मौके पर ही भवन को सील करने के निर्देश दिए गए, और तुरंत कार्रवाई करते हुए भवन को सील कर पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। साथ ही, भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश प्रवर्तन दल और जोनल अधिकारी को दिए गए हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story