वाराणसी विकास प्राधिकरण ने स्वर्ण जयंती के अवसर पर सेवा सप्ताह का किया आयोजन, रामनगर योजना में समस्याओं का त्वरित समाधान

VDA
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत सेवा सप्ताह का आयोजन किया। 2 सितंबर 2024 को इस सेवा सप्ताह के सातवें दिन, रामनगर आवासीय योजना में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें जनता की शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला उपस्थित थे। 

VDA

कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए किया गया। VDA के सचिव ने मंच से जनता को कैम्प की जानकारी दी और बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र के योजनाबद्ध और संतुलित विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जनता को यह भी अवगत कराया कि भू-प्रयोग से संबंधित जानकारी अब वी0डी0ए0 की वेबसाइट से घर बैठे प्राप्त की जा सकती है।

मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने सेवा सप्ताह के आयोजन की सराहना करते हुए, भू-प्रयोग जांच की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने और मानचित्र सुविधा सेल के गठन के लिए वी0डी0ए0 टीम की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि अम्बरीश सिंह भोला ने भी प्राधिकरण की पहल की तारीफ की।

VDA

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पौधरोपण किया गया और जनता के बीच पौधों का वितरण भी किया गया। अंत में, प्राधिकरण के संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस आयोजन में अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश दुबे, जोनल अधिकारी (जोन-5) प्रकाश कुमार, अवर अभियंता पी. एन. दुबे और वी0डी0ए0 की पूरी टीम उपस्थित रही।

कैंप में प्राधिकरण के विभिन्न अनुभागों जैसे संपत्ति, नियोजन, निर्माण, मानचित्र, और भवन अनुभाग द्वारा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। साथ ही, आगंतुकों को प्राधिकरण की रिक्त संपत्तियों के बारे में भी जानकारी दी गई।

VDA

सेवा सप्ताह के सात दिनों की प्रमुख उपलब्धियां:

भवन और मानचित्र अनुभाग: कैम्प के दौरान 3 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए।
  1. लक्ष्मी नारायन, टेंगरा मोड़
  2. श्रीमती निलीमा त्रिपाठी, दहिया
  3. विजय कुमार, भीटी

संपत्ति अनुभाग: 4 लाभार्थियों, रोहित कुमार मिश्रा, अवनीश कुमार, श्रीमती उषा गुप्ता और जयप्रकाश सिंह को दशास्वमेध प्लाजा में दुकान का आवंटन पत्र दिया गया।

अन्य कार्य: कैम्प में 25 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गई, 4 शमन मानचित्र दाखिल किए गए, और पहले से दाखिल 5 शमन मानचित्रों में सुधार किया गया। कुल 288 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story