डीपीआर बनाकर असी नदी का होगा जीर्णोद्धार, वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक में मंथन

vda
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में शुकवार को अधिकारियों की बैठक की गई। इसमें अस्सी नदी के जीर्णोद्धार का कार्य को लेकर मंथन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की ओर से डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने में सहायता प्रदान करने पर सहमति जाहिर की गई।  

बैठक में रेवेन्यू मैप, सीवर लाईन, वाटर नेटर्वक सहित आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। जिसमें आईआईटी (बीएचयू) द्वारा बताया गया की कार्य प्रगति पर है। उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि अस्सी नदी के किनारे के रेवेन्यू मैप नगर निगम द्वारा प्रदान किया जायेगा तथा सम्बंधित कार्य से जुड़े विभाग आईआईटी (बीएचयू) को सहयोग प्रदान करे। बता दें कि अस्सी नदी का जीर्णोद्धार कार्य बीएचयू आईआईटी द्वारा कराया जा रहा है। 

vda

बैठक के दौरान वीडीए सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अपर नगर (नगर निगम) आयुक्त राजीव राय, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम ग्रामीण, सहायक अभियन्ता जलकल, प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड, अधीक्षण अभियन्ता आनंद मिश्रा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिशासी अभियन्ता अरविन्द्र शर्मा, सहायक अभियन्ता शिवाजी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story