वाराणसी : विकसित भारत यात्रा का आगाज, वार्डों में लगा कैम्प, नगर आयुक्त ने लिया जायजा
वाराणसी। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, कृषि अनुभाग के निर्देश के क्रम में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। इसकी शुरूआत बुधवार को हुई, जो 26 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत दो वार्डों में कैंप लगाए गए। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसका जायजा लिया। इस दौरान आवश्यक निर्देश दिए।
आयोजन का उद्देश्य योजनाओं का लाभ वंचित व असंतृप्त लोगो तक समयबद्ध तरीके से पहुचाना, जन सामान्य को जागरूक करते हुए वंचितो तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना, लाभार्थियों के व्यक्तिगत, कहानियां/अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना, यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा सम्भावित लाभार्थियों का नामांकन/चयन तथा स्वच्छता सुविधायें, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाये जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण किया जाना है। इसके लिए आईसीसी वैन को आडियो विजुअल ऐड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से सूचना के प्रसार किया जा रहा है। यात्रा नगर के सभी 100 वार्डों में भ्रमण करेगी। उसी क्रम में पहले दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा का वाहन वरूणा पार जोन के अन्तर्गत वार्ड लोढ़ान एवं गणेशपुर में भ्रमण किया।
नगर आयुक्त ने वार्ड लोढ़ान एवं गणेशपुर में यात्रा आयोजन कैम्प स्थल सीएमसी विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान व्यवस्थाएं पऱखीं। वार्डों में सरकारी विभागों की ओऱ से कैंप लगाए गए थे। कैम्प में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल 180 लोगों को लाभान्वित किया गया। इसमें आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग स्क्रीनिंग तथा प्रधनमंत्री जन औषधि केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। आपूर्ति विभाग के द्वारा कुल 15 लोगों को लाभान्वित व जानकारी दी गयी। खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा कुल 13 लोगों को लाभान्वित किया गया, नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के द्वारा कुल 114 लोगों को लाभान्वित किया गया तथा उन्हे योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी गयी, समाज कल्याण विभाग के द्वारा 5 लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गयी। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा 7 लोगों को लाभान्वित किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।