वाराणसी :  विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, ग्रामीणों ने कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पिंडरा ब्लाक के नेहिया ग्राम सभा में किया गया। इसमें ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। 

बीडीओ छोटेलाल तिवारी ने कहा कि हम सभी लोगों का परम कर्तव्य है कि अपनी ग्राम सभा के प्रत्येक ऐसे व्यक्ति को जो वास्तविक रूप से सरकार की योजनाओं के पात्रता की श्रेणी में आते हैं, उन्हें लाभ दिलाने का प्रयास करें। ताकि कोई भी गरीब या पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न हो सके और सरकार के मंशा के अनुरूप प्रदेश व देश समृद्धशाली बन सके। सरकार की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी ग्राम सभा के सचिव लाल बहादुर पटेल ने ग्राम वासियों को दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप सिंह ने कहा कि पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। 

एडीओ एसटी कैलाश यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले। इस पर हम सभी लोगों को विशेष बल देना चाहिए। ब्लॉक अकाउंटेंट बृजेश पांडेय ने बताया कि सरकार पात्र व्यक्तियों के हित में लगातार कार्य करते हुए नई-नई योजनाओं को लाती है तो इसका लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले। यही हम सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन धनंजय कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकगण, ग्राम सभा की सोशल ऑडिटर सरिता देवी व काफी संख्या में मनरेगा श्रमिक व ग्रामवासी उपस्थित होकर भारत संकल्प यात्रा के आयोजन को सफल बनाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story