वाराणसी : आईवीआर के उप महानिदेशक ने केविके का किया निरीक्षण, कृषि की नई तकनीकी पर दिया सुझाव

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डा. उधम सिंह गौतम व अटारी (कानपुर) के निदेशक डा. शांतनु दुबे ने मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित केविके का निरीक्षण किया। इस दौरान सेंटर आफ एक्सीलेंस के अंतर्गत नई प्रजातियों के सब्जी के उत्पादन, मूल्य संवर्धन इकाई, पाली हाउस आदि का जायजा लिया। इस दौरान कृषि की उन्नत तकनीकी को लेकर सुझाव दिए। 

vns

उपमहानिदेशक ने आम का मदर आर्चर के साथ ही एकीकृत कृषि प्रणाली के अंतर्गत बने तालाब का भी निरीक्षण किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. गौतम ने कृषि क्षेत्र के नई तकनीकियों पर विस्तृत चर्चा कर वैज्ञानिकी सुझाव भी दिया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ. जोआना काने पोटाका, डॉ. राबे याहया और डॉ. लक्ष्मी पिल्लई ने ने केवीके परिसर में लगाई गई धान की विभिन्न प्रजातियों के क्राप कैफेटेरिया का भ्रमण कर अपने सुझाव दिए। 

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के प्रभारी डॉ. नरेंद्र रघुबंशी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवीन सिंह, डॉक्टर अमितेश, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर श्रीप्रकाश एवं डॉ. प्रतीक्षा व पीयूष आदि वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story