वाराणसी :  पुलिस उपायुक्त ने जंसा थाना का किया निरीक्षण, हाथी बाजार में अतिक्रमण हटवाने का दिया निर्देश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने जंसा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना में साफ-सफाई व अभिलेख देखे। वहीं अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हाथी बाजार में भ्रमण किया। इस दौरान दुकानदारों व आमजन से बात की। उन्होंने हाथी बाजार से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। 

पुलिस उपायुक्त ने जंसा थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव करने, साफ-सफाई, अपराध नियत्रंण, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए। थाना परिसर में मुकदमें से सम्बन्धित वाहनों का निस्तारण करने व परिसर की नियमित साफ-सफाई कर उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। 

नले

उन्होंने विवेचनाओं के निस्तारण की समीक्षा की। लम्बित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना जंसा क्षेत्रान्तर्गत हाथी बाजार में पैदल गश्त किया। इस दौरान दुकानदारों व जनता से बात की। पैदल गश्त के दौरान बाजार, भीड़-भाड़ वाली जगहों तथा यातायात को सुगम बनाने हेतु सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब व थानाध्यक्ष जंसा व थाना जंसा के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story