डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज आएंगे बनारस, शक्तिपीठों के महासमागम में होंगे शामिल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को अपने एक दिवसीय बनारस दौरे पर रहेंगे। वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शक्तिपीठों के महासमागम में शामिल होंगे। इसके अलावा अस्पताल का निरीक्षण कर सकते हैं। इस विशेष कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 

डिप्टी सीएम सुबह रुद्राक्ष में आयोजित महासमागम में शामिल होंगे। उसके बाद दोपहर में मंडलीय या जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। वे स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले सकते हैं। बनारस के कार्यक्रमों के बाद डिप्टी सीएम चंदौली के लिए रवाना होंगे, जहां वे विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे। 

डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है। ताकि निरीक्षण के दौरान किसी तरह की कमी सामने न आने पाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story